पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या कर ठेकेदार ने शव सेप्टिक टैंक में छिपाया, ऊपर से प्लास्टर कराया
रायपुरः बीजापुर से बड़ी खबर आ रही है। जिला में कार्यरत एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल एनडीटीवी के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या हो गई है। हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में छुपा कर उसके उपर प्लास्टर कर दिया गया था ताकि किसी को पता न चले। मुकेश 1 जनवरी से लापता थे। नक्सल इलाके में एक पत्रकार के इस तरह लापता होना सरकार और पत्रकार जगत के लिए चिंता का विषय था।
गुमशुदगी की रिपोर्ट पर हुई कार्यवाई
मुकेश चंद्राकर के बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने भाई की गुमशुदगी के लिए कुछ ठेकेदारों पर शक जाहिर करते हुए रिपोर्ट लिखाई थी। युकेश चंद्राकर का कहना है कि कुछ दिनों पहले मुकेश चंद्राकर ने गंगालूर से मीरतूर तक 120 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही 45 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में घोटाले की खबर अपने चैनल पर चलाई थी। युकेश चंद्राकर ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट लिखे जाने के बाद पुलिस ने अगल अलग टीम गठित कर कार्यवाई की जिस दौरान मुकेश का शव बरामद हुआ है।
ठेकेदार के खिलाफ खबर बनाना हत्या की वजह
कुछ दिनों पहले ही मुकेश चंद्राकर ने गंगालूर से मीरतूर तक 120 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही 45 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में घोटाले की खबर अपने चैनल पर चलाई थी। इसके बाद शासन ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए थे। इस घटना के बाद से ठेकेदार मुकेश के दुश्मन बन गया था।