आय से अधिक संपत्ति मामले में एडीजी जीपी सिंह के ठिकानों पर एसीबी की दबिश
10 से ज्यादा ठिकानों पर टीम कार्रवाई कर रही

रायपुर। प्रदेश में आज सुबह से एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की बड़ी कार्रवाई चल रही है। आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत पर एसीबी ने एडीजी जीपी सिंह के ठिकानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि दस से अधिक ठिकानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि एसीबी मामले का खुलासा संभवत शाम तक कर सकती है। इसके बाद उनके खिलाफ ब्यूरो में मामला भी दर्ज हो सकता है।
एसीबी के सूत्र बताते हैं कि प्रारम्भिक जांच में आय से अधिक धन अर्जित करने के प्रमाण मिले हैं। जीपी सिंह के 10 से ज्यादा ठिकानों पर टीम कार्रवाई कर रही है। बता दें कि जीपी सिंह खुद पहले एसीबी के मुखिया रह चुके हैं। सत्ता में भूपेश सरकार के आने के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन कई गम्भीर शिकायतों के बाद उन्हें हटा दिया गया था। पिछले दिनों उन्हें पुलिस अकादमी में पदस्थ कर दिया गया था, जीपी सिंह 1994 बैच के आईपीएस ऑफिसर है। वे पहले जीपी सिंह रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग के आईजीपी भी रह चुके हैं।