
ओडिशा। गंजम जिले में दिगपहांडी के पास दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ अन्य घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। ओडिशा सरकार ने घायलों को 30 हजार रुपये देने का ऐलान भी किया है।
गंजम जिले में ये हादसा तब हुआ जब बरहामपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाराती दिगपहांडी के पास खंडादेउली लौट रहे थे। अधिकांश मारे गए यात्री प्राइवेट बस के थे। 12 मृतकों में एक ही परिवार के सात सदस्य और उनके रिश्तेदार शामिल थे। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Advertisement