
थाईलैंड में चाइल्ड केयर सेंटर पर अंधाधुंध गोलीबारी में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। गुरूवार को हुए इस घटना के बाद कोहराम मच गया। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल है।
चाइल्ड केयर सेंटर पर यह भीषण गोलीबारी हुई है, जिसमें 30 से अधिक लोग मारे गए हैं। इस भीषण गोलीबारी में जान गंवाने वालों में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल हैं। पुलिस ने एक बयान में कहा कि बंदूकधारी हमलावर एक पूर्व पुलिस अधिकारी है और उसकी तलाशी जारी है। प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को तुरंत एक्शन लेने और अपराधी को पकड़ने के लिए अलर्ट कर दिया है।
Advertisement