क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबर

दिल्ली के जाफराबाद में 4 राउंड फायरिंग से फैली सनसनी

देश की राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi)के  जाफराबाद इलाके में अचानक 4 राउंड फायरिंग (firing) होने से सनसनी फैल गई। स्थानीय दुकानदार ने वारदात की पुष्टि की। उसने बताया कि दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 4 राउंड फायरिंग हुई है। विधानसभा चुनावों (assembly elections) से ठीक पहले होने वाली ये फायरिंग दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था (security system)को लेकर बहुत कुछ कह जाती है।
हालांकि, ये फायरिंग नागरिकता संशोधन एक्ट से जुड़े किसी प्रदर्शन को लेकर नहीं थीं। दिल्ली पुलिस की ओर से अभी इस घटना पर और जानकारी आना बाकी है।

पहले भी 3 बार चल चुकी हैं गोलियां

पिछले दिनों दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से तीन गोली चलने की घटनाएं सामने आई थीं। इसके बाद दिल्ली में नाजुक स्थिति बन गई थी। शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। ऐसे में गोली चलने की ये खबर सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाती है । अभी तक दिल्ली में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दौरान स्टूडेंट मार्च से पहले एक नाबालिग ने हवाई फायरिंग की थी। ये फायरिंग दिल्ली पुलिस के सामने ही हुई थी, जिसमें एक शख्स घायल हो गया था। इसके अलावा दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen bagh) में जारी नागरिकता संशोधन एक्ट विरोध प्रदर्शन स्थल के पास कपिल गुर्जर नाम के युवक ने हवाई फायरिंग की थी और कहा था कि इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी। इन दो घटनाओं के अलावा दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के पास दो स्कूटी सवार अज्ञात लोगों ने रात में फायरिंग की थी, जिसके बाद हालात बिगड़ते हुए नज़र आए थे। इसके बाद अब विधानसभा चुनावों से ठीक पहले होने वाली इस घटना से लोग भी सकते में हैं।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close