दुर्ग: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 22 लाख रुपए कीमत की चांजी बरामद की है. पुलिस ने ये चांदी ऑटो की तलाशी के दौरान जब्त की है.
चेकिंग पॉइंट पर पुलिस ने ऑटो को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को ऑटो में सवार तमिलनाडु के रहने वाले जे. प्रकाश के पास दो ट्रॉली बैग में 63 किलो 400 ग्राम चांदी मिली.
पुलिस ने जब जे प्रकाश से पूछताछ की तो उसने बताया कि, ‘व्यापारी है जो ऑर्डर पर गहने बनाकर लोकल व्यापारियों को बेचता है’. हालांकि वो चांदी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया.
फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने चांदी जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दी है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त चांदी की कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई जा रही है.