देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

COVID 19 : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगडी, ICU में भर्ती

विदेश मंत्री डोमनिक रॉब ने संभाली जिम्मेदारी

लंदन।  कोरोना पॉजिटिव ( COVID-19) पाए गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ गई। उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती कराया गया है।  प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (primeminister Boris Jonson)  टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद वो 27 मार्च को सेल्फ आइसोलेशन (Self Isolation)  में चले गए थे, लेकिन रविवार की शाम 5 अप्रैल को उन्हें लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत बिगड़ने पर 6 अप्रैल की शाम को उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भेज दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Primeminister Narendra Modi)  ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

कैसे पता चला

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया, “सोमवार दोपहर प्रधानमंत्री की हालत बिगड़ गई है, और उनकी मेडिकल टीम की सलाह पर उन्हें अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया है”। बताया जा रहा है कि पीएम बोरिस जॉनसन सोमवार सुबह ठीक थे. लेकिन दोपहर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और शाम छह बजे उन्हें आईसीयू में ले जाया गया।

विदेश मंत्री डोमनिक रॉब ने संभाली जिम्मेदारी

बोरिस जॉनसन अस्पताल में एडमिट होने से पहले प्रधानमंत्री पद की सारी जिम्मेदारी देख रहे थे. लेकिन बाद में उन्होंने विदेश मंत्री डोमनिक रॉब को इसके लिए प्रतिनियुक्त कर दिया।

मंगेतर में भी हो सकते हैं लक्षण

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मंगेतर कैरी साइमंड्स  (Carrie Symonds) भी कोरोना वायरस जैसे लक्षण महसूस कर रही हैं। हालांकि साइमंड्स ने बताया है कि उनका टेस्ट नहीं हुआ है और वह एक हफ्ते से आराम कर रही हैं। पिछले हफ्ते पीएम जॉनसन के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद से साइमंड्स फिलहाल उनसे अलग रही हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close