Advertisement
bastarbig breakinginternational newsreligioussansad bhawanअजब गजबछत्तीसगढ़ट्रेंडिंग-न्यूज़देशदेश-विदेशधर्मपॉलिटिक्सब्यूरोक्रेट्सयुथ अड्डा

सीएम साय ने कहा देश में आदिवासियों से बड़ा कोई सनातनी नहीं

रायपुर:- देशभर में आज आर्य समाज अपनी 150वीं स्थापना वर्षगांठ भव्य रूप से मना रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भी भव्य आयोजन किया गया, जिसमें धार्मिक रीति-रिवाज़ों के साथ महायज्ञ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में देशभर से आए आर्य समाज के वरिष्ठ संतों के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारों को स्मरण करते हुए आर्य समाज के योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल देवव्रत आचार्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने खेती को लेकर महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में कृषि को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की बात कही। कार्यक्रम में आर्य समाज द्वारा वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया गया, जिसे देशहित में एक बड़ा निर्णय बताया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आदिवासी समाज को सबसे बड़ा सनातनी बताते हुए कहा कि वे सरना मनाते हैं, जहां देवी-देवताओं की मूल अराधना होती है। उन्होंने बस्तर के बैगा परंपरा और गौरी-गौरा पूजा को सनातन संस्कृति का मूल स्वरूप बताया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close