बोरिया में युवती की सड़ी -गली लाश मामले में लिव इन पार्टनर गिरफ्तार
आरोपी ने किया जुर्म का इकबाल, आर्थिक तंगी को बताया कलह की वजह

रायपुर। राजधानी के मुजगहन थाना क्षेत्र के बोरिया हाउसिंग बोर्ड कालोनी में मिली युवती की सड़ी गली लाश (Rotten corpse) के आरोपी की तलाश पूरी हो गई। पुलिस (police) ने इस मामले में लिव इन (live in partner) पार्टनर वीरेंद्र पटेल को गिरफ्तार किया है।वीरेंद्र ने अपने इकबालिया बयान में ये तस्लीम किया कि वही सरगुजा की पबीना बड़ा के साथ बोरिया हाउसिंग बोर्ड में रहता था। जहां से युवती की सड़ी गली लाश मिली थी।
क्या था पूरा मामला:
मुजगहन थाना प्रभारी आरएन पाण्डेय ने बताया कि वीरेंद्र पटेल ने अपने इकबालिया बयान में बताया कि सरगुजा की पबीना बड़ा 4 साल से वीरेंद्र पटेल को जानती थी। उनकी दोस्ती रावतपुरा कालेज में पढाई के दौरान हुई थी। इसके बाद 4 महीने पहले ही दोनों ने बोरिया हाउसिंग बोर्ड में एक किराए का मकान लेकर रहना शुरु कर दिया। यहां पबीना के साथ वीरेंद्र लिव इन में रहने लगा। पबीना बड़ा ने अपने खर्च के लिए अपने परिजनों से इस दौरान तकरीबन 25 लाख रुपए मांग चुकी थी। इसके बाद उन लोगों ने पैसे देने बंद कर दिए। पैसे मिलने बंद होने के बाद दोनों की जिंदगी तकलीफ में गुजरने लगी। इस दौरान इन लोगों ने कुछ लोगों से कर्ज भी लिया।
पैसों को लेकर ही हुआ था झगड़ा:
वीरेंद्र ने माना कि 6 जनवरी की रात उसका पबीना के साथ पैसों को लेकर जोरदार झगड़ा हुआ था। गुस्से में वीरेंद्र पटेल पबीना को कमरे में बंद कर बाहर चला गया था। उसके बाद जब वह रात 11 बजे फ्लैट का दरवाजा खोला तो उसको फांसी (hanging) पर लटका हुआ पबीना का शव मिला। ये देखकर वीरेंद्र अचानक घबरा गया। उसने चाकू से फंदा काटकर उसकी लाश को नीचे उतारा और दूसरे कमरे में फांसी का फंदा लगाया। इसके बाद लाश को कमरे में छोड़कर वह फरार (absconding) हो गया। इसके बाद उसे खोजती हुई पुलिस उस तक पहुंची और गिरफ्तार कर लाई।