
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। बीते दिनों प्रदेशभर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था, लेकिन अब मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार दोपहर से ही प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की खबरें सामने आई हैं। राजधानी रायपुर में भी हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली है। बारिश के कारण राजधानी का तापमान गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
मौसम में इस बदलाव का कारण वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को माना जा रहा है। इससे जहां आम लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। कई जिलों से धान की फसल को नुकसान होने की खबरें आई हैं। खेतों में ओले गिरने से खड़ी फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने ताज़ा हालात को देखते हुए छत्तीसगढ़ के पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में गरज-चमक के साथ बौछारें और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। इससे पहले रविवार देर शाम भी प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और तेज बारिश देखी गई थी।