नकली पनीर के खिलाफ खाद्य विभाग की कार्रवाई,विक्रेता नहीं कर पाएंगे पनीर का विक्रय

रायपुर:- प्रदेश में खाद्य विभाग ने एक बार फिर से राजधानी रायपुर में बिक रहे नकली पनीर के खिलाफ अभियान चलाया इस दौरान राजधानी के बोरियाकला में पनीर विक्रेता की दुकान सुबह खाद्य विभाग की टीम जहां से खाद्य विभाग के अधिकारियों ने पनीर के कई सैंपल इकट्ठा किए बताया जा रहा है,कि विक्रेता दूसरे राज्य से पनीर मंगवा कर राजधानी में बेचता था जिसकी सूचना खाद्य विभाग के अधिकारियों को मिलते ही खाद्य विभाग की टीम विक्रेता के दुकान जांच के लिए पहुंची वही न केवल बोरियाकला बल्कि राजधानी के कई पनीर विक्रेताओं के घर खाद्य विभाग की टीम सैंपल इकट्ठा करने पहुंची बता दे लगातार राजधानी में नकली पनीर विक्रय करने की शिकायत खाद्य विभाग को मिल रही थी जिसके बाद खाद्य विभाग ने शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न जगहों से सैंपल मंगवाना शुरू कर दिया साथ ही इकट्ठे किए गए सैंपलो कि जांच जब तक पुष्टि नहीं हो जाती तब तक विक्रेताओं को पनीर विक्रय करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है खाद्य विभाग द्वारा।