
रायपुर। गुरुवार को अगले 4 घंटों में के बीच छत्तीसगढ़ के गरियाबंद कांकेर बस्तर नारायणपुर सुकमा बीजापुर कोंडागांव और दंतेवाडा के एक या दो स्थानों पर तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। यहां अगले 4 घंटों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। यह जानकारी मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने दी। उन्होंने बताया कि इन जिलों में एक या दो स्थानों पर अगले 4 घंटों के अंदर गरज चमक ( lightning of thunder) के साथ बारिश होगी।

देश का मौसम कैसा रहेगा
भारत मौसम विज्ञान विभाग(India Meteorological Department) ने आने वाले पांच दिनों के लिए कई जगहों पर चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, अभी भी कई दिन मौसम (Weather) खराब रहने की संभावना है। IMD ने पांच दिनों का बुलेटिन जारी करते हुए जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और ओडिशा में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की उम्मीद है।
गरज और तेज़ हवा के साथ आंधी चलने की उम्मीद
बताया गया कि ओडिशा, उत्तराखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के स्थानों पर कई दिनों मे मौसम खराब रहेगा। यहां 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान की संभावना लगाई गई है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पूर्व मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और पश्चिम मध्य प्रदेश में भी बिजली कड़कने और आंधी तूफान के साथ अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी उम्मीद लगाई गई है। वहीं, 15 मार्च को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश (rain) का पूर्वानुमान है।