
रायपुर। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की आज बैठक होने वाली है। सेमी वर्चुअल माध्यम से यह बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय कार्य समिति के पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ परिसर से जुड़ेंगे।
बैठक सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की गयी है। बता दे कि इस बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों का महात्वपूर्ण उद्वबोधन होगा।
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह इस बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना चुके है।
भाजपा कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर, सांसद अरूण साव, पूर्व मंत्री लता उसेंडी सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में जुड़ेंगे..