
रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। प्रदेशभर में अगले 5 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है। राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में पिछले दो घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है।
मौसम विभाग ने अगले 24 और 48 घंटों के लिए कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, कोरिया, महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-भिलाईगढ़, कोरबा और जांजगीर-चांपा जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है और लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।
READ MORE : CG BREAKING : शिवनाथ नदी किनारे मिला नवजात का शव, इलाके में फैली सनसनी
इसके अलावा सरगुजा, जशपुर, सुरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
READ MORE : सरकारी कर्मचारियों को शेयर व म्युचुअल फंड में निवेश की रहेगी अनुमति, इंट्राडे ट्रेडिंग पर रोक
अगले 48 घंटे में विशेष रूप से कोरिया, महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सुरजपुर और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलों में बारिश की तीव्रता बनी रहेगी। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में भी येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
लोगों को सलाह दी गई है कि वे अवश्यक सावधानियां बरतें, जलभराव वाले क्षेत्रों से बचें और मौसम की ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखें।