
बिलासपुर। बिलासपुर रेंज में 999 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। बता दें एसआई, एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के 999 पुलिसकर्मियों का आईजी ने आदेश जारी कर ट्रांसफर किया है। इसमें बिलासपुर जिले में 47, रायगढ़ जिले में 231, कोरबा जिले में 253, जांजगीर में 386, मुंगेली में 74, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 8 कुल 999 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।