
बलरामपुर : जिले के वाड्रफनगर विकासखंड स्थित पशुपतिपुर प्राथमिक शाला से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया। यहां पदस्थ शिक्षक लक्ष्मीनारायण सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह शराब के नशे में धुत होकर स्कूली बच्चियों के साथ कक्षा में डांस करते नजर आए। बच्चों ने बताया कि शिक्षक अक्सर नशे की हालत में स्कूल आते हैं और कई बार छात्रों के साथ मारपीट भी करते हैं।
जांच के मिले थे निर्देश
घटना को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार ने कहा था कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने भी इस अमर्यादित कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि दोषी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई करते हुए किया निलंबित
जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि प्रधान पाठक लक्ष्मी नारायण सिंह की शिकायतें लगातार आ रही थी. शराब के नशे में स्कूल आना व बच्चों से मारपीट करना, उनके लिए आम बात हो गया था.मामले में संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर डीएन मिश्रा ने प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है.