
दंतेवाड़ा । बस्तर के अरनपुर थाना क्षेत्र में संयुक्त सुरक्षाबलों (Joint security force) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2 – 2 लाख रुपए के 2 इनामी नक्सलियों (prize naxalite) सहित कुल 9 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें बस्तर के 4 नाबालिग भी शामिल बताए जा रहे हैं । घटना की जानकारी दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने दी। उन्होंने बताया कि नाबालिगों में 1 बालक और 3 बालिकाएं शामिल थीं।
कैसे चढ़े सुरक्षाबलों के हत्थे
पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि नक्सलियों के बड़े लीडर किरंदुल, गीदम व दंतेवाड़ा क्षेत्र में माओवादियों की अलग-अलग स्मॉल एक्शन टीम(small action team) बनाकर पुलिस पार्टी की गतिविधियों की रेकी कर हमला करने भेजी है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने तत्काल एक्शन लेते हुए आत्मसमर्पित नक्सलियों व DRG, CRPF और जिला पुलिस की टीम को अलग-अलग स्थानों में भेजा। संयुक्त टीम द्वारा अलग-अलग कार्यवाही करते हुए 9 संदिग्धों को पकड़ा गया। इसमें से 2 इनामी नक्सली सोढ़ी भीमा और सोढ़ी नंदा को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों पर 2-2 लाख का इनाम घोषित था। साथ ही इनके चंगुल से 4 नाबालिकों को छुड़ाया गया और बाल सम्प्रेषण गृह में बाल संगम (Bal Sangham member)नक्सली होने की वजह से भेजा गया। पुलिस की नजरों में बचने के लिए नाबालिगों जबरन माओवादियों ने साथ में रखा था।