नगर निगम की विशेष सामान्य सभा शुरू,आखिर क्यों बुलानी पड़ी सामान्य सभा देखिए!
The special general meeting of the Municipal Corporation started, see why the General Assembly had to be called!

हिमांशु/रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आज नगर निगम की विशेष सामान्य सभा का आयोजन किया गया। यह विशेष सभा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ विषय पर चर्चा के लिए बुलाई गई है, जिसमें पक्ष और विपक्ष के सभी पार्षदों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई है।
सभा की शुरुआत राष्ट्रगीत और छत्तीसगढ़ राज्य गीत से हुई, जिसके बाद आतंकी हमलों में शहीद हुए पर्यटको को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी पार्षदों और अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को नमन किया।
सभा में ‘एक देश, एक चुनाव’ की संकल्पना को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया जा रहा है। पार्षदों ने अपनी-अपनी विचारधाराओं के अनुरूप पक्ष और विपक्ष में अपनी बात रखे…कुछ पार्षदों ने इस प्रणाली को समय और संसाधन की बचत के रूप में देखा, वहीं कुछ ने लोकतंत्र के विविध स्वरूपों को खतरे में डालने वाला कदम बताया।
नगर निगम की यह विशेष बैठक राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ विषय राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है। ऐसे में स्थानीय निकायों का मत और सुझाव भी केंद्र सरकार की नीति-निर्माण प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा सकते हैं।