
रायपुर। रायपुर के थाना गोबरानवापारा क्षेत्र में आंख व चेहरे पर मिर्ची पाउडर डालकर सोने का मंगल सूत्र लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महिला के घर घुस कर उसके गले से मंगल सूत्र लूटने की घटना को अंजाम दिया और घर का दरवाजा बंद कर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी का नाम खोरबहरा सेन है.
जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया नीराबाई साहू ने सोने का मंगल सूत्र लूट जाने का थाना गोबरानवापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था. पीड़िता किसान पारा गोबरा नवापारा की रहने वाली है. बीते बुधवार की शाम करीब 7 बजे वह अपने घर के आगंन में काम कर रही थी। इसी दौरान ग्राम चमसुर का रहने वाला खोरबहरा सेन आया और महिला के आंख व चेहरे में मिर्ची पाउडर डालकर कर गले में पहने सोने के मंगलसूत्र लूट लिया और महिला के घर के दरवाजा को बाहर से बंद कर फरार हो गया। जिस पर महिला ने आरोपी के खिलाफ थाना गोबरानवापारा में शिकायत दर्ज कराई।
लुटेरे के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पतासाजी शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। लूट के मामले में पकडे गए आरोपी का नाम खोरबहरा सेन है।