छत्तीसगढ़
त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के निर्वाचन की प्रक्रिया आज से शुरू, 20 जनवरी को होगा मतदान…

सूरजपुर- सूरजपुर जिले मे आज से त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव निर्वाचन 2021 की प्रक्रिया शुरु हो गयी है,जहां सूरजपुर जिले मे एक जिला पंचायत सदस्य के लिए ओङगी ब्लाक के क्षेत्र क्रमांक 5 मे उप चुनाव होना है. वही जनपद पंचायत सदस्य के लिए एक सीट, सरपंच के लिए चार सीट और पंचो के लिए 117 सीटो पर उप चुनाव होगा..
जिसके लिए आज 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक नाम निर्देशन पत्र मिलेंगे. जहां 6 जनवरी को अभ्यर्थीयो के नाम वापसी कि तीथी होगी. वही आवश्यक होने पर 20 जनवरी को सूबह 7 बजे से लेकर 3 बजे तक मतदान होगा और मतदान के बाद ही मतगणना भी होगी. जिसके लिए जिला निर्वाचन ने पूरी तैयारी कर ली है. जहां जिले के निर्वाचन क्षेत्रो मे आदर्श आचार संहिता लागु रहेगा, वही शांति पुर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता व्यवस्था कर ली गई है…