Advertisement
big breakingचुनावछत्तीसगढ़ट्रेंडिंग-न्यूज़दिल्लीदुर्गपॉलिटिक्सबड़ी खबरबलौदबाजारबस्तरबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़युथ अड्डारायपुर

जल्द होंगी सूची जारी,मंत्री मण्डल विस्तार पर cm विष्णुदेव साय नें कहा…!

The list will be released soon, CM Vishnudev Sai said on the expansion of the ministerial board…!

डेस्क/छत्तीसगढ़ में साय सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आये दिन चर्चा सुर्खियों में होता है…लेकिन देर शाम तक चर्चाe विराम लग जाता है… लेकिन आज मुख्यमंत्री साय के बयान नें इस चर्चा पर बल दे दिया..मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बयान देते हुए कहा है कि कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सीएम के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि देर रात तक या कल तक मंत्रिमंडल की सूची जारी हो सकती है.

 

 

व्हाट्सप पर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया ग्रुप में चल रहे मैसेज में देखा गया था कि साय मंत्रिमंडल का विस्तार 10 अप्रैल को होने जा रहा है।

पार्टी के कई सोशल मीडिया ग्रुप में यह मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इसके मुताबिक तीन नए मंत्री शपथ लेने जा रहे हैं. वायरल मैसेज के मुताबिक विधानसभा उपाध्यक्ष के साथ-साथ एक दर्जन से ज्यादा संसदीय सचिवों की ताजपोशी भी होगी. साय सरकार ने हाल ही में निगम,मंडल,आयोग और बोर्ड में नियुक्ति की थी. इन नियुक्तियों के जरिए यह संदेश दे दिया था कि आने वाले दिनों में सभी तरह की नियुक्तियों पर मुहर लग जाएगा. अब हलचल तेज हो गई है. भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश रायपुर पहुंच रहे हैं. प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन कल सुबह रायपुर पहुंचेंगे. 9 अप्रैल को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक रखी गई…वायरल मैसेज में शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम अमर अग्रवाल, पुरंदर मिश्रा और गजेंद्र यादव हैं. गजेंद्र यादव संघ बैकग्राउंड के साथ-साथ यादव समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. राज्य में ओबीसी वर्ग में साहू समाज के बाद सर्वाधिक संख्या यादवों की हैं. ऐसे में उनका मंत्री बनाया जाना लगभग तय है. 14 साल तक मंत्री रह चुके अमर अग्रवाल वित्त के अच्छे जानकार माने जाते हैं. तीसरे नाम को लेकर सबसे ज्यादा असमंजस का दौर है. सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में पुरंदर मिश्रा को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है, लेकिन इस दौड़ में रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत का नाम भी चर्चा में शामिल है..

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close