Advertisement
crimeअजब गजबकवर्धाक्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग-न्यूज़धमतरीधर्मबड़ी खबरबलौदबाजारबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़रायपुरविधानसभाहादसा

किसान के घर हुई डकैती का पर्दाफाश,देखिए कैसे अंधविश्वास और लालच नें आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे!

The farmer's house exposed the robbery, see how superstition and greed brought the accused behind bars

हिमांशु/राजधानी से लगे खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केवराडीह में हुई डकैती की वारदात में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.. मामले में रायपुर एसएसपी नें खुलासा किया..

पुलिस ने इस घटना में संलिप्त 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि तीन आरोपी अब भी फरार हैं. प्रार्थी राधेलाल भारद्वाज के अनुसार, डकैती की रात उनके परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे. रात करीब 2 बजे, सात नकाबपोश हथियारबंद व्यक्ति उनके घर में घुसे. इन बदमाशों ने राधेलाल और उनकी पत्नी को हथियारों के बल पर धमकाया और घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण एवं नकदी लूट ली. हमलावरों ने प्रार्थी पर तलवार से वार भी किया, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मकान के पीछे के दरवाजे से भाग निकले थे..इस डकैती के पीछे सबसे बड़ी वजह अंधविश्वास के चलते लालच है आरोपियों को यह अफवाह थी कि राधेलाल भारद्वाज के घर में 40 करोड़ रुपये नकद और 16 किलो सोना छिपा हुआ है. मुख्य साजिशकर्ता देवराज डहरिया ने इस अफवाह के आधार पर डकैती की योजना बनाई. उसने अपने साथियों को बताया कि तांत्रिक क्रियाओं के माध्यम से वे सोना-नकदी प्राप्त कर सकते हैं. इसी लालच में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया.पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है!

 

जिनमें मुख्य साजिशकर्ता देवराज डहरिया सहित अन्य महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं:

देवराज डहरिया (30 वर्ष)

ईश्वर रामटेके (66 वर्ष)

सप्तऋषि राज (52 वर्ष)

अलख निरंजन रजक (47 वर्ष)

जितेंद्र पाठक (33 वर्ष)

तिलक वर्मा (58 वर्ष)

किशन वर्मा (34 वर्ष)

रूपेश साहू (36 वर्ष)

पिंकू राजपूत (20 वर्ष)

सूरज सेन (25 वर्ष)

छत्रपाल उर्फ राजू (27 वर्ष)

गज्जू चंद्रवंशी (25 वर्ष)

प्रकाश मिश्रा (31 वर्ष)

साहिल खान (27 वर्ष)

सोना बारमते उर्फ सोनू (35 वर्ष)

 

बरामदगी और आगे की कार्रवाई की…

एसएसपी नें किया ईनाम की घोषणा..

पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई और पूरे मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम को 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close