
हिमांशु/राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सोमवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आया..जहा एक युवक की लाश सूटकेस में बंद हालत में बरामद हुई।
शव को सीमेंट से भरकर पूरी तरह पैक किया गया था, फिर उसे एक टिन की पेटी में डालकर कॉलोनी के सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
ASP डी. आर. पोरते, CSP राजेश देवांगन समेत डीडी नगर थाने की टीम घटनास्थल पर मौजूद रही और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं और शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया मामला रंजिशन हत्या का लग रहा है। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मुखबिर और स्थानीय लोगो से जुटा रही हैँ…