छत्तीसगढ़
भारी बारिश से टाटानगर यार्ड जलमग्न, टाटानगर-इतवारी और बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत टाटानगर रेलवे स्टेशन यार्ड में भारी बारिश के चलते पानी भर गया है, जिससे ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है।
रेल प्रशासन ने जानकारी दी कि जलभराव के कारण 19 जून 2025 को चलने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
वहीं, 20 जून 2025 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस को भी रैक उपलब्ध न होने की वजह से रद्द किया गया है। बताया जा रहा है कि रैक की कमी के कारण पहले भी कई ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त करें।
Advertisement