
रायपुर। कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस आज कोर्ट में पेश कर रही है. महात्मा गांधी को गाली देने वाले कालीचरण से पुलिस पूछताछ खत्म करते ही उसे कोर्ट में पेश कर रही है. वहीं समर्थक बड़ी संख्या में थाने पास पहुंच कर नारेबाजी कर रहे हैं.
बता दें कि गुरुवार को रायपुर पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार कर शाम को कोर्ट में पेश किया था. जहां जिला मजिस्ट्रेट चेतना ठाकुर की कोर्ट ने कालीचरण को 2 दिन की पुलिस कस्टडी पर भेज दिया था. वहीं आज फिर से कालीचरण को पुलिस कोर्ट के दरवाजे लेकर जा रही है.
रायपुर पुलिस कालीचरण को मंदिर हसौद पुलिस थाने से लेकर निकल चुकी है. कुछ ही समय में कोर्ट परिसर पहुंचेगी।