
रायपुर- रायपुर समेत प्रदेश में कोरोना को लेकर खतरा लगातार मंडरा रहा है. कोरोना वायरस के नए वैरियंट आने से प्रदेश में हड़कंप मच गया है. वहीं प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और सभी जिलों में स्वास्थ्य अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.
जिसके बाद हवाई अड्डे पर प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है. विदेश या देश के नए वैरियंट के क्षेत्र से आ रहे लोग अगर संक्रमित हुए तो उनके सैंपल की एडवांस जांच की जाएगी. वही संक्रमित के संपर्क में आए 17 लोगों से अधिक लोगों के टेस्ट किए जाएंगे प्रशासन ने कोविड-19 के नियम शर्तों का पालन करने के लिए निर्देश दिए हैं.
Advertisement