Ticker news is disabled.
Advertisement
छत्तीसगढ़

CG NEWS : हाई स्कूल में खराब रिजल्ट को लेकर पालकों और ग्रामीणों का हंगामा, गणित शिक्षिका को हटाने की मांग

 

धमतरी : शहर से लगे ग्राम लोहरसी में शुक्रवार सुबह हाई स्कूल खुलने से पहले पालकों और ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि गणित विषय की शिक्षिका को तत्काल हटाया जाए, क्योंकि उनकी पढ़ाई की गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं और इसी वजह से कक्षा 10वीं का परिणाम बेहद खराब आया है।

ग्रामीणों और पालकों का आरोप है कि इस वर्ष 10वीं कक्षा के करीब 80 प्रतिशत विद्यार्थी फेल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि गणित शिक्षिका बच्चों को ठीक से पढ़ाने के बजाय सिर्फ गाइड पर निर्भर रहती हैं, जिससे बच्चों की समझ कमजोर रह जाती है।

 

शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
पालकों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस मामले की शिकायत स्कूल प्राचार्य से की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा, जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को भी लिखित रूप से अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नाराज होकर पालक और ग्रामीण स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन पर बैठ गए।

 

गेट पर ताला, शिक्षक-बच्चे रहे बाहर
प्रदर्शन के चलते स्कूल में शिक्षक और छात्र करीब दो घंटे तक बाहर खड़े रहे। जब इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को हुई, तो वे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश की।

प्रदर्शन स्थगित, कार्रवाई का भरोसा

शिक्षा विभाग द्वारा उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद पालकों और ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ और संबंधित शिक्षिका को नहीं हटाया गया, तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close