बड़ी खबर
मनीष सिसोदिया की 31 मई तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत, आरोपियों को दिया ये आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फिलहाल कानूनी तौर पर कोई राहत नही मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को आबकारी नीति घोटाला मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ा दी है।
कोर्ट ने आरोपियों से दस्तावेजों की जांच में लगने वाले समय का अनुमान मांगा है। साथ ही ईडी को सीसीटीवी फुटेज के समर्थन की मांग करने वाली समीर महेंद्रू की याचिका पर विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
कोर्ट ने ईडी को विस्तृत अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देश दिया है कि आरोपियों को दस्तावेजों की जांच के लिए कितना समय दिया गया और कब नहीं दिया गया।
Advertisement