
रायपुर। रसूखदार कैदी (Bloodsmith) को वीआईपी ट्रीटमेंट देना रायपुर पुलिस की आदत में शुमार है। सोमवार को इसी कड़ी में एक और घटना पेश आई। जब धोखाधड़ी के एक आरोपी रसूखदार कैदी (Bloodsmith) आफताब सिद्दीकी को रायपुर केंद्रीय कारागार (Central Jail) से धमतरी अदालत (Adalat Dhamtari) में पेशी कराने निकले जवानों ने खूब तफरीह कराई। वीडियो रिकॉर्डिंग होने की भनक लगते ही बस से धमतरी ले गए। अब पोल खुली तो एसएसपी आरिफ शेख मामले की जांच करवाकर जिम्मेदार पुलिस के जवानों को सजा दिलाने की बात कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धोखाधड़ी के आरोपी को कोर्ट में पेश कराने ले जा रही पुलिस सोमवार को चार घंटे शहर में लेकर घूमाती रही। पेशी से पहले आरोपी को केनाल रोड पर कार में उसकी पत्नी से मुलाकात करवाई। इसके बाद इसके बाद बस में बैठकर धमतरी कोर्ट गए और वहां से रात करीब 9 बजे आरोपी को सेंट्रल जेल में दाखिल कराया गया। मामले का वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
एक महिला कांग्रेस नेत्री से धोखाधड़ी करने के आरोप में केंद्रीय कारागार में बंद कैदी आफताब सिद्दीकी की धमतरी की एक अदालत में किसी दूसरे मामले में सोमवार को पेशी थी। उसे केंद्रीय कारागार से लेकर दो जवान सीधे केनाल रोड पहुंचे। यहां लाल रंग की कार में उसकी पत्नी इंतजार कर रही थी। पुलिस कर्मियों ने दरियादिली दिखाई और खुद तो दूर जाकर खड़े हो गए और आरोपी कार में अपनी पत्नी के साथ तकरीबन डेढ़ घंटे तक गप्पें लड़ाता रहा। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया। जैसे ही इसकी भनक पुलिस वालों को लगी वे आफताब को बस से लेकर धमतरी निकल गए। वहां से 5 बजे छूटने के बाद रात 9 बजे आफताब को लेकर सेंट्रल जेल दाखिल कराया।
क्या कहते हैं एसएसपी
इस मामले में एसएसपी (SP Raipur,) आरिफ शेख ने कहा कि इस मामले की पहले जांच कराई जाएगी। उसके बाद जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।