Advertisement
छत्तीसगढ़बालोद

CG NEWS : किसान ने रजिस्ट्रार कार्यालय में अफसर के सामने पी कीटनाशक दवा, जानिए क्या थी वजह

 

बालोद : जिले में एक किसान ने आत्मघाती कदम उठाया है। किसान ने रजिस्ट्रार कार्यालय में अफसर के सामने कीटनाशक दवाई खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। मौके पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि किसान लंबे समय से पंजीयन और रजिस्ट्री नहीं होने से परेशान था। जिसके चलते उसने अधिकारी के सामने ही आत्मघाती कदम उठा लिया।

जानकारी के अनुसार पूरा मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां के ग्राम भुसरेंगा निवासी किसान रामकुमार साहू अपनी जमीन रजिस्ट्री के लिए पिछले एक साल से रजिस्ट्रार कार्यालय का चक्कर काट रहे थे। पीड़ित किसान रामकुमार ने बताया कि वह अपनी निजी जमीन की रजिस्ट्री करवाना चाहता हैं। लेकिन राजस्व रिकॉर्ड के मुताबिक उनकी बहन का नाम रेवती उर्फ लक्ष्मी था, लेकिन बहन की शादी के बाद उनका आधार कार्ड, पेन कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों में उनका नाम लक्ष्मी बाई दर्ज है।

READ MORE : BREAKING : बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत, IED ब्लास्ट में तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

जिसके कारण जमीन की रजिस्ट्री रोक दी गई है। इसके बाद से ही वह दस्तावेज सुधारवाने में के लिए लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। इसके लिए उसने एसडीएम कार्यालय व उप पंजीयक कार्यालय में अधिकारी एवं कर्मचारियों से जमीन की रजिस्ट्री कराने की गुहार लगाई। लेकिन शासन के नियमों का हवाला देते हुए किसान को वापस भेज दिया गया। जिससे परेशान होकर रामकुमार साहू ने उप पंजीयक कार्यालय में पहुंचकर कीटनाशक का सेवन कर लिया। आनन फानन में किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

 

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close