Ticker news is disabled.
Advertisement
छत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

22 जून को रायपुर आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नक्सल मुद्दे पर लेंगे बड़ी बैठक; मुख्य सचिव और डीजीपी की नियुक्ति पर भी हो सकता है फैसला

 

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब 22 जून को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे। पहले वे 16 जून को आने वाले थे, लेकिन अहमदाबाद विमान दुर्घटना के चलते उनका दौरा स्थगित हो गया था। नए कार्यक्रम के अनुसार, वे 22 जून की शाम रायपुर पहुंचेंगे और भाजपा प्रदेश कार्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे।

इस दौरे के दौरान अमित शाह छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। बैठक में सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी जैसे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, शाह हाल ही में सुकमा में शहीद हुए एडिशनल एसपी आकाश राव गिरीपुंजे को श्रद्धांजलि देने उनके घर भी जा सकते हैं, हालांकि उनके दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।

 

प्रशासनिक नियुक्तियों पर फैसला संभव

अमित शाह के दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ प्रशासन से जुड़े अहम फैसलों पर भी चर्चा होने की संभावना है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन इसी महीने रिटायर हो रहे हैं, और उनके उत्तराधिकारी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। चूंकि मुख्य सचिव का पद प्रभारी के रूप में नहीं रह सकता, इसलिए नए नाम की घोषणा 30 जून से पहले अनिवार्य है।

वहीं, पूर्णकालिक डीजीपी की नियुक्ति को लेकर भी फैसला हो सकता है। यूपीएससी से भेजे गए पैनल में वर्तमान प्रभारी डीजीपी के साथ हिमांशु गुप्ता का नाम भी शामिल है। ऐसे में इन दोनों प्रमुख पदों की नियुक्ति में केंद्र सरकार की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जैसा कि अन्य राज्यों में भी देखा गया है।

 

संगठनात्मक और राजनीतिक बैठकों की भी संभावना

सूत्रों के अनुसार, अमित शाह भाजपा के संगठनात्मक मामलों की भी समीक्षा कर सकते हैं। वे विधायकों और पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ भी बैठक कर सकते हैं। इसके जरिए आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर चर्चा और प्रदेश संगठन को दिशा देने की संभावना है।

अमित शाह का यह दौरा न सिर्फ सुरक्षा के लिहाज से अहम है, बल्कि छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक और राजनीतिक परिदृश्य में भी बड़े फैसलों की बुनियाद रख सकता है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close