
कोरबा। बांगो हाईवे पर मड़ई के पास तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों मृतक बंजारी गांव के रहने वाले थे। मड़ई बाजार से लौटते समय इन्हें पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया।
बांगो थाना अंतर्गत बंजारी गांव निवासी रामनारायण यादव सोमवार शाम 6 बजे अपनी बाइक में मड़ई बाजार जाने निकला था, जहां से सामान खरीदकर लौटते समय उसकी बाइक पर उसका भांजा प्रमोद कुमार धनुहार व अमृत लाल रजक भी बैठ गए। हाईवे पर देर शाम 7.30 बजे उनकी बाइक मड़ई के यादव होटल के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने बाइक को टक्कर मार दिया।
इस टक्कर से तीनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए। रामनारायण के ऊपर पिकअप चढ़ जाने से उसकी मौत हो गई। वहीं प्रमोद व अमृतलाल की भी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची। मामले में बांगो पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।