
रायपुर : राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र से फर्जी दस्तावेजों के जरिए सालों से रह रहे एक बांग्लादेशी परिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोहम्मद दिलावर खान और उसकी पत्नी परवीन बेगम को बच्चों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। यह परिवार टिकरापारा के धर्मनगर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था और अंडे की ठेली लगाकर जीवन यापन कर रहा था।
जांच में पता चला कि यह परिवार मूल रूप से बांग्लादेश के मुंशीगंज जिले के मुख्तारपुर का निवासी है। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
READ MORE : CG POLICE SUSPEND : अवैध वसूली के आरोप में 6 पुलिसकर्मी निलंबित, एसपी ने की सख्त कार्रवाई
गौरतलब है कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने सभी जिलों में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की पहचान के लिए विशेष टास्क फोर्स (STF) के गठन की घोषणा पहले ही की थी, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है। पुलिस को इस अभियान के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।