आतंकवादी और इसके इको-सिस्टम से लड़ने के लिए गृह मंत्रालय का अगला कदम ‘नेशनल काउंटर टेररिज्म पॉलिसी एंड स्ट्रेटजी’ लेकर आएगा गृह मंत्रालय ….

गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के स्वरूप और इसके खिलाफ सरकार की तैयारियों के बारे में बताया है। गुरुवार को एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस-2024 को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि तकनीक का उपयोग कैसे करना है, जब तक इसे हम अपने जवानों को प्रशिक्षित नहीं करेंगे, तब तक हम आतंकवाद से नहीं लड़ पाएंगे। हम इस वक्त जिस तरह के आतंकवाद से लड़ रहे हैं, वह एक तरह से सीमाविहीन और अदृश्य है। इससे मजबूती के साथ लड़ने के लिए सुरक्षाबलों के युवा अधिकारियों को उच्चतम तकनीक से लैस और उन्हें प्रशिक्षित करना होगा।
गृह मंत्री ने कहा कि कई सारे राज्य अपने यहां जवानों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम चला रहे हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। प्रशिक्षण में राज्यों को अगर सहायता की जरूरत है तो हैदराबाद स्थित अकादमी भी उन्हें मदद कर सकती है। आतंकवाद, आतंकवादी और इसके इको-सिस्टम से लड़ने के लिए गृह मंत्रालय आने वाले समय में ‘नेशनल काउंटर टेररिज्म पॉलिसी एंड स्ट्रेटजी’ लेकर आएगा। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के हमने कई समूहों का गठन भी किया है।