
जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले में मुंबई पुलिस के सहयोग से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बेहद शातिर साइबर गिरोह के सदस्य हैं, जिन्होंने एक पीड़ित के मोबाइल में APK फाइल डाउनलोड कराकर साढ़े सात लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार आरोपियों में मो. इमरान अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी उर्फ अलीम (दोनों झारखंड जामताड़ा निवासी) और राजकुमार गौतम (उत्तरप्रदेश निवासी) शामिल हैं। आरोपियों के पास से 56 एटीएम कार्ड, 8 मोबाइल फोन और 92 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं।
APK फाइल के जरिए अकाउंट में सेंध
साइबर गिरोह ने पीड़ित के मोबाइल में एक फर्जी APK फाइल डाउनलोड करवाई, जिसके जरिए उन्होंने बैंक अकाउंट तक पहुंच बनाकर साढ़े सात लाख रुपए निकाल लिए। बस्तर पुलिस की तत्परता से इस गिरोह का पर्दाफाश हो सका।
अब तक 6 आरोपी गिरफ्त में
सीएसपी आकाश श्रीश्रीमाल ने जानकारी दी कि इस मामले के मुख्य सरगना अब्दुल मजीद को पहले ही झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया गया था। अब तक इस मामले में कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। वहीं नागरिकों को भी साइबर सुरक्षा को लेकर सावधान रहने और अनजान लिंक व फाइल डाउनलोड न करने की सलाह दी जा रही है।