
छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चूका है, यहाँ दिनदहाड़े चाकू बाजी मर्डर, हत्या जैसी घटनाएं हो रही है, इसी बीच अब रायपुर से एक और खबर आयी है, जहाँ एक युवक पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का पैर जलाना चाहते थे, लेकिन आग शरीर पर फैल गई। घायल युवक 75 प्रतिशत जल चुका है। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बुद्धेश्वर मंदिर चौक का है।
मिली जानकारी के मुताबिक हेमलाल देवांगन घुमंतू था। वह मंदिर के सामने बरगद पेड़ के नीचे सोता था। सोमवार की रात 2 बजे के करीब 3-4 लड़के हेमलाल के पास पहुंचे। बाइक से पेट्रोल निकालकर पहले से रखे थे। आरोपियों ने पेट्रोल को हेमलाल पर छिड़ककर आग लगा दी।
इस दौरान हेमलाल देवांगन आग लगी हालत में सड़क पर चिल्लाते हुए भागने लगा। चीख-पुकार सुनकर लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से डीकेएस अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि हेमलाल 75 प्रतिशत जल चुका है।
पुष्पा 2 के ट्रेलर लांच पर पटना पहुंचे अल्लू अर्जुन-रश्मिका,पुष्पा के फैंस पर बर्सी लाठियां