छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबर

CPI (M) नेता वृंदा करात 17 फरवरी को जाएंगी रायपुर

CAA NRC विरोध के बहाने माकपा नेताओं के शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

रायपुर । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पाटी (CPI (M)) के पोलित ब्यूरो की सदस्या और पूर्व सांसद वृंदा करात (Vrinda Karat) 17फरवरी को रायपुर के दौरे पर आ रही हैं। यहां वे रात 9 बजे सीएए एनपीआर और एनआरसी के विरोध (protests) में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। यह जानकारी सीपीएम ((CPI (M))  के जिला सचिव प्रदीप गभने ने दी। उन्होंने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

नेताओं को सौंपी गई भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी:

सीपीएम के भीतरी सूत्रों ने बताया कि जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पर भीड़ इकट्ठी करने की जिम्मेदारी स्थानीय नेताओं को दी गई है। इसी बहाने माकपा नेताओं की पूरी कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा लोग जयस्तंभ चौक पर पहुंचें ताकि पार्टी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके। वृंदा करात के बहाने माकपा कार्यकर्ता अपनी हनक दिखाने की कोशिश करेंगे। कुल मिलाकर इसको एक शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है। ऐसे में देखना ये होगा कि इस विरोध प्रदर्शन में कितने लोग शामिल हो पाते हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close