ED Raid in Chhattisgarh : ईडी की तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी, आईएएस समीर विश्नोई समेत तीन गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पर्वतन निदेशालय(ईडी) की पड़ी रेड की तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी है। वहीं ईडी ने छत्तीसगढ़ के एक आइएएस समीर विश्नोई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर किया है। ईडी बुधवार को आईएएस समीर विश्नोई और उनकी पत्नी को लेकर गई थी। आज आईएएस समीर के अलावा व्यापारी सुनील अग्रवाल तथा लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ईडी की टीम समीर बिश्नोई को मेकाहारा में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया है, इसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से ईडी की कार्रवाई जारी है। वहीं इस बीच रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू दो दिन बाद वापस लौट आई हैं। उनकी अनुपस्थिति में ईडी ने उनका सरकारी बंगला सील कर दिया था और स्टाफ की छुट्टी कर दी थी। रानू साहू ने कहा है कि वह एक छोटा आपरेशन कराने के लिए हैदराबाद गई थीं। ईडी को सहयोग करने को तैयार हैं। आज ईडी उनसे पूछताछ कर सकती है। ईडी के यह छापे कोयले के कारोबार में घोटाले से संबंधित बताए जा रहे हैं। अभी इस मामले में कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
जानकारी के अनुसार, ईडी की आईएएस रानू साहू, जेपी मौर्य, समीर विश्नोई, पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर समेत शराब-कोल कारोबारियों के डेढ़ दर्जन ठिकानों पर जांच चल रही है। ईडी ने कार्रवाई में अब तक चार करोड़ की नगदी, जेवरात और सोना जब्त किया है। साथ ही कई दस्तावेज भी ,बरामद किये हैं।