
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली में मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होनी है। सोमवार रात की फ्लाइट से वह दिल्ली जाएंगे मंगलवार को उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री से होगी। CM साय मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाओं के बीच दिल्ली जा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह संगठन के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री की मुलाकात भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी हो सकती है,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुख्यमंत्री की मुलाकात का कार्यक्रम तय हो सकता है।
बड़े नेताओं से मीटिंग में यह होगा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री साय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पिछले कुछ महीनों से प्रदेश में जारी काम काज की जानकारी PM लेंगे। केंद्र की योजनाओं के छत्तीसगढ़ में संचालन संबंधी निर्देश भी मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री से मिल सकते हैं माना जा रहा है कि इन मुलाकातों के दौरान प्रदेश के सियासी परिस्थितियों को लेकर जानकारी भी CM साय, प्रधानमंत्री को देंगे। संगठन से मुख्यमंत्री को मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर निर्देश भी मिल सकते हैं।
इसके बाद प्रदेश के सियासी हालातों में बदलाव हो सकता है। बुधवार या गुरुवार को जब मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ लौटेंगे इसके बाद कैबिनेट में विस्तार को लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा चुनाव का जीतने के बाद विधायक की और मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। कैबिनेट में उनकी जगह खाली है, मौजूदा मंत्रियांे में से किसी दो को बदलने पर भी विचार जारी है।
इन नामों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चा वरिष्ठता के आधार पर राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर के नामों की चर्चा है। रेस में शामिल चर्चित नामों के अलावा कुछ ऐसे विधायक भी हैं, जो अंदरखाने इस कोशिश में हैं कि किसी तरह मंत्री बनने का मौका मिल जाए। इनमें कुछ ऐसे चेहरे हैं, जिसमें रायपुर उत्तर से विधायक पुरंदर मिश्रा, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, कोंडागांव विधायक लता उसेंडी, केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, बसना विधायक संपत अग्रवाल और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो शामिल है।
छत्तीसगढ़ में नक्सली छापने लगे हैं नकली नोट….