Advertisement
big breakingcrimeक्राइमछत्तीसगढ़रायपुरहादसा

बदमाशों नें विवाद में तान दी पिस्टल,नशे के कारोबार में विवाद !

The miscreants shouted pistol in dispute, dispute in drug trade!  

राजधानी में अब बदमाश के बिच मामूली बातों पर विवाद गैंगवार में बदल जा रहा हैं… आये दिन शहर के अलग अलग इलाके में ऐसी घटनाएं घट रही जिसमे कुछ एक मामले जो cctv में आजा रहा उस पर कार्रवाई हो रहा.. बाकि सोशल मीडिया में तो बदमाशो का पुलिस को चुनौती देते ढेरो उदाहरण हैं…वहीँ कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर में अपराधियों के बीच आपसी विवाद के चलते पिस्टल तानने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, निगरानी बदमाश मुकेश बनिया और एक अन्य अपराधी के बीच बीती रात नशे के कारोबार को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि एक बदमाश ने मुकेश बनिया पर पिस्टल तान दी, जिसके जवाब में मुकेश बनिया ने भी अपनी पिस्टल निकाल ली।

सूत्रों के मुताबिक, इस विवाद के दौरान मुकेश बनिया के गुर्गों ने दूसरे बदमाश के साथ मारपीट भी की। लेकिन कोतवाली थाना पुलिस को इसकी जानकारी 24 घंटे बाद मिली।

वहीँ मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी नें कहा की मामले की ऐसी सुचना मिली जिसे लेकर थाने की टीम के आलावा क्राइम ब्रांच की टीम भी तस्दीक में लगी थी, घटना को लेकर कोई स्पष्टता नहीं हैं..

वहीँ स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में नशे के अवैध कारोबार को लेकर कई बार विवाद हो चुका है, लेकिन पुलिस इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश भी है,और वे पुलिस से जल्द से जल्द नशे के कारोबार और ऐसे आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं..

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close