
रायपुर। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी को पद से हटा दिया गया है. अब अवस्थी से तीन साल जूनियर अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ पुलिस के नए मुखिया होंगे. गृह विभाग ने गुरुवार को यह आदेश जारी होते ही सियासत प्रारंभ हो गया है. अचानक बदलते पुलिस विभाग पर अब भाजपा ने ट्वीट करते हुए कहा कि ”
घोड़ा बदलने से कुछ नहीं होगा @bhupeshbaghel आपको घुड़सवारी आती ही नहीं। नियत साफ रखिये और द्वेषपन से मुक्त होकर शासन करना सीखिए। भाजपा लगातार कानून-व्यवस्था बिगड़ने की बात करती थी तो ठीक करने के बदले उल्टे भाजपा पर बौखलाते थे। अब तो मान लिया न कि हालात आपके नियंत्रण से बाहर हैं?”
घोड़ा बदलने से कुछ नहीं होगा @bhupeshbaghel आपको घुड़सवारी आती ही नहीं। नियत साफ रखिये और द्वेषपन से मुक्त होकर शासन करना सीखिए। भाजपा लगातार कानून-व्यवस्था बिगड़ने की बात करती थी तो ठीक करने के बदले उल्टे भाजपा पर बौखलाते थे। अब तो मान लिया न कि हालात आपके नियंत्रण से बाहर हैं?
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 11, 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के डीजीपी बदले जाने को लेकर कहा कि किसी का ट्रांसफर करना कोई पनिशमेंट तो है नहीं… यदि एक कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, डीजी का ट्रांसफर करना है तो यह कोई पनिशमेंट थोड़ी है….. यह प्रशासनिक व्यवस्था है.
बता दें कि प्रदेश के नए DGP 1989 बैच के IPS अशोक जुनेजा अभी एंटी नक्सल ऑपरेशन के महानिदेशक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और एसटीएफ के प्रमुख हैं. अशोक जुनेजा रायगढ़ में एडिशनल एसपी रहे हैं. इसके अलावा बिलासपुर में एसपी, दुर्ग और रायपुर में एसएसपी, फिर बिलासपुर और दुर्ग के आईजी भी रहे है. इसके अलावा मंत्रालय में गृह सचिव भी रहे. ट्रांसपोर्ट में एडिशनल कमिश्नर के साथ पुलिस मुख्यालय में खुफिया के साथ सशस्त्र बल, प्रशासन, ट्रेनिंग विभाग संभाल चुके हैं.