CGMSC रिएजेंट घोटाले के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई, कई ड्रग अधिकारियों का तबादला!
Government's major action after CGMSC reasant scam, many drug officials transferred!

हिमांशु/ छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन (CGMSC) में सामने आए रिएजेंट घोटाले के बाद सरकार ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कई जिलों में पदस्थ अस्सिटेंट ड्रग कंट्रोलर (ADC) और ड्रग इंस्पेक्टरों के तबादले का आदेश जारी किया है।
देखिए आदेश…
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, लंबे समय से एक ही जगह पदस्थ अधिकारियों को बदला गया है। कोरिया जिले में पदस्थ ADC संजय नेताम को राजधानी रायपुर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं रायपुर में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर परमानंद वर्मा को मुख्यालय नया रायपुर भेज दिया गया है।
उनकी जगह अब ईश्वरी नारायण को रायपुर जिले का नया ड्रग इंस्पेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा राजनांदगांव, महासमुंद, कोरबा, जांजगीर-चांपा सहित कई जिलों में भी प्रभारी अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की छवि सुधारने और व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से की गई है। CGMSC में सामने आए कथित रिएजेंट घोटाले के बाद लगातार सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे, जिसके जवाब में यह त्वरित और सख्त कदम उठाया गया है।