
कांकेर : जिले के दुर्गूकोंदल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शासकीय अस्पताल के पीछे एक नवजात बालक का भ्रूण मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, अस्पताल की एक नर्स को पीछे की ओर भ्रूण पड़ा हुआ दिखाई दिया। उसने तुरंत इसकी सूचना ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. बैरागी को दी। डॉ. बैरागी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दुर्गूकोंदल पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और एफएसएल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज कांकेर भेजा गया। जांच के दौरान यह पाया गया कि भ्रूण में कीड़े लग चुके थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कुछ समय पहले ही फेंका गया होगा।पोस्टमार्टम के बाद भ्रूण का अंतिम संस्कार दुर्गूकोंदल में ही किया गया।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह भ्रूण किसका है और अस्पताल परिसर के पीछे कैसे पहुंचा। आशंका जताई जा रही है कि किसी महिला ने सामाजिक बदनामी के डर से अवैध गर्भपात कराया और भ्रूण को फेंक दिया होगा।
दुर्गूकोंदल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के पीछे कौन जिम्मेदार है।