
धमतरी। जिले के ग्राम रुद्री के सिंचाई कालोनी में एक होमगार्ड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बोरसी मगरलोड निवासी वासुदेव सिन्हा पुत्र प्रेमलाल सिन्हा (31) सिंचाई कॉलोनी गंगरेल क्वाटर नंबर A/5 में निवासरत था। उसकी ड्यूटी कलेक्टर बंगले में थी। घर में पत्नी काजल एवं दो पुत्री एक लगभग पांच वर्ष, दूसरी लगभग ढाई वर्ष है।
बीती रात में पत्नी अपने बच्चों के साथ बाहर पड़ोसी महिलाओं के साथ बैठी थी। थोड़ी देर बाद जब वह घर के अंदर आई तो पति की फंदे पर लटकी लाश देखी तुरंत इसकी सूचना रुद्री थाना में दी गई। रुद्री थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । फिलहाल घटना की विवेचना की जा रही है।