
नई दिल्ली। 14500 करोड़ रुपए के संदेसरा घोटला में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम शनिवार को पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची। इस मामले में उनका बयान लिया जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने मिलकर कथित तौर पर 14500 करोड़ का घोटाला किया है।
ईडी की टीम इसी मामले में पूछताछ के लिए सोनिया गांधी के खास अहमद पटेल का बयान दर्ज करने पहुंची हैं। अहमद पटेल ने इससे पहले ईडी को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी उम्र 65 साल से ज्यादा है और कोरोना वायरस से जुड़ी गाइडलाइन के कारण इस समय घर से निकलना उनके लिए ठीक नहीं रहेगा।
इसके चलते इस समय उन्हें पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जाए। इस पर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कहा गया कि ईडी की टीम अब उनके घर पर ही पूछताछ करेगी।