
रायपुर- भाजपा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का आदिवासी समाज को लेकर बयान सामने आया है. जिसमे उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ की सरकार आदिवासी समाज खास करके जो कंवर और पंडो है. जिनकी लगातार मौतें हो रही हैं. कभी इलाज के अभाव में तो कभी कुपोषित होने के कारण, जिस प्रकार की घटना अभी कोरबा में हुई है. निश्चित रूप से यह चिंता का विषय है. एक तरफ आदिवासी समाज के कर्णधार की मूर्ति लगाने की बात करते हैं. वाह-वाही लूटने की प्रयास करते हैं.
लेकिन उस परिवार को बचाने की बात आती है, तब कांग्रेस पीछे हट जाती है. और आए दिन लगातार जो घटनाएं हो रही है. जहां सीमित संख्या है और कम होती जा रही है. तो निश्चित रूप से प्रदेश में यह एक बड़ा चिंता का विषय है कि उनको कैसे बचाया जा सकता है. उनका संरक्षण कैसे किया जा सके, उनका संवर्धन कैसे किया जा सके, लेकिन लगातार उपेक्षा हो रही है. जिसके कारण लगातार वे मौत के काल समा रहे हैं.