देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा के साथ गए ज्योतिरादित्य सिंधिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की किया तारीफ शिवराज सिंह चौहान का नाम लेना भूले

नई दिल्ली। बुधवार को दोपहर बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhiya) ने कांग्रेस (Congress)का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उनको भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राजनीति का लक्ष्य जनसेवा होना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने प्रधानम़ंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi ) और अमित शाह (Amit Shah) की तारीफ की। तो वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम तक लेना भूल गए।

किसान और नौजवान त्रस्त

18 महीने की सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाई। यही कारण है कि प्रदेश में किसान और नौजवान दोनों ही परेशान हैं। प्रदेश में तबादला उद्योग तेजी से आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किया तारीफ

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि देश की जनता ने दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi,) को अपना जनादेश दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मान पूरी दुनिया में बढाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda,) का जताया आभार।

नहीं कर पा रहा था काम

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि वे कांग्रेस (Congress)  पार्टी में रहते हुए वे जनसेवा के कार्य नहीं कर पा रहे थे। ऐसा आरोप ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा मुख्यालय में अपने संबोधन के दौरान लगाया। उन्होंने ये भी कहा कि मध्य प्रदेश में पार्टी ने तबादला उद्योग खोल रखा है।

मीडियाकर्मियों की लगी भीड

इस मौके पर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा रहा। तमाम न्यूज चैनल्स ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close