
बिलासपुर। बिलासपुर में एक युवती ने आज रेल्वे ब्रिज से कूद कर अपनी जान देनी की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पूरी घटना तोरवा थाना क्षेत्र के रेलवे ब्रिज की है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह युवती ने (लाल खदान निवासी पुत्री भागवत सूर्यवंशी) 22 वर्षीय ने रेलवे ब्रिज से कूदकर जान देने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता परिवार में ही एक लड़के के साथ तय हुआ था, लेकिन किसी वजह से उसकी शादी टूट गई थी। इस बात से उसकी बेटी काफी परेशान रहने लगी थी। आज सुबह घर से किसी काम से बाहर जाने की बात कही थी, लेकिन इस बीच उसके ब्रिज से कूदने की सूचना मिली। इस मामले में तोरवा पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।