Advertisement
छत्तीसगढ़बड़ी खबररायपुर

रायपुर में बड़ा GST घोटाला: 144 करोड़ की फर्जी खरीद, 26 करोड़ की टैक्स चोरी में कारोबारी गिरफ्तार

 

रायपुर : छत्तीसगढ़ में जीएसटी चोरी के मामलों को लेकर स्टेट GST विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी सिलसिले में राजधानी रायपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने कारोबारी अमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। अमन अग्रवाल अगस्त्य इंटरप्राइजेज और अग्रवाल इंटरप्राइजेज का संचालक है।

GST विभाग की जांच में सामने आया है कि अमन अग्रवाल ने 2023 से 2025 तक 144 करोड़ रुपए की फर्जी खरीद दिखाकर करीब 26 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है। इसके लिए उसने बोगस फर्मों का सहारा लिया और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गलत उपयोग करते हुए कई जिलों के व्यापारियों को इसका लाभ पहुंचाया।

READ MORE : CM विष्णुदेव साय आज करेंगे कई अहम कार्यक्रमों में शिरकत, ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान पर होगी चर्चा

 

जांच में जिन फर्मों के नाम सामने आए हैं, उनमें महावीर इंटरप्राइजेज, धन लक्ष्मी इंटरप्राइजेज, हुसैनी इंटरप्राइजेज, यूनिक इंटरप्राइजेज, अंसारी इंटरप्राइजेज और अगस्त्य इंटरप्राइजेज शामिल हैं। इन सभी फर्मों के माध्यम से शासन को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया गया।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कारोबारी ने उन मृत व्यक्तियों के नाम पर भी फर्में बनाई, जिनकी मौत 2010 में हो चुकी थी। इसके बावजूद इन नामों से 2013 और 2015 में फर्जी खरीद दिखाई गई।

READ MORE : CG में शिक्षक को सूदखोरी के जाल में फंसाकर 40 लाख वसूले, महिला आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

 

फिलहाल GST विभाग ने अमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है और उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां इस बड़े टैक्स घोटाले पर सुनवाई होगी।

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close