छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़हादसा
CG NEWS : कुकदा डेम में डूबा रायपुर से पिकनिक मनाने आया युवक, SDRF टीम ने बाहर निकाला शव

गरियाबंद : रायपुर से पिकनिक मनाने आए एक युवक की कुकदा डेम में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई। हादसा पांडुका थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान आर्यन कुमार, निवासी भानपुरी, रायपुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 युवक-युवतियों का समूह रविवार को भानपुरी से कुकदा डेम पिकनिक मनाने पहुंचा था। नहाते समय 18 वर्षीय आर्यन गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
सूचना मिलने पर ग्रामीणों और नगर सैनिक की SDRF टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद शव को डेम से बाहर निकाला गया।
मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गरियाबंद स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। घटना के बाद से युवकों के समूह और परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisement