
दक्षिण विधानसभा चुनाव को अब कुछ दिन ही रह गए हैं, जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में अब प्रचार प्रसार साथ साथ वार पलटवार का भी सिलसिला चल रहा है, इसी बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आज पुराने कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा पर काफी तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा घर-घर जाकर युवाओं को ताश के पत्ते बांट रहिए। मौजूदा सरकार युवाओं को सट्टा की तरफ धकेल रही है। साथ ही अब युवाओं को जाली बनाने का प्रयास सरकार के द्वारा किया जा रहा है। आगे उन्होंने हाल ही में भिलाई में हुए एनकाउंटर पर कहा कि जिस प्रकार से वैशाली नगर विधायक ने एक युवक के साथ उसका गला पड़कर हरकत की क्या उस पर पुलिस कार्रवाई होगी। आगे उन्होंने लोहारिडीही मामले में शिव प्रसाद साहू के पुनः पोस्टमार्टम पर कहा कि लगातार छोटी बच्ची न्याय की गुहार लगा रही थी, जिसको आज बड़ी उपलब्धि मिली है। इस दौरान दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर दीपक बैज ने कहा कि दल बल और छल के साथ दक्षिण विधानसभा उपचुनाव बीजेपी जीतना चाहती है।
J&K विधानसभा हंगामे को लेकर भड़के PM मोदी, कहा-कांग्रेस वालों के कान फट जाए